जयपुर। राजस्थान के अग्रणी रियल एस्टेट मंगलम ग्रुप की महत्वपूर्ण योजना ‘‘आनन्दा’’ दी ग्रान्ड जो कि सबसे बड़ी कॉलोनी मानसरोवर के समीप स्थित है, सभी महत्वपूर्ण वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से सुसज्जित आवासीय योजना है। प्रोजेक्ट के आस-पास सड़क निर्माण से मंगलम आनन्दा-दी ग्रान्ड की हर तरफ से कनेक्टिविटी आसान है।

ग्रुप के निदेशक विनोद गोयल ने बताया कि मंगलम ‘‘आनन्दा’’ दी ग्रान्ड मंगलम ग्रुप का एक बेहद खुबसूरत और सुरक्षित प्रोजेक्ट है, मंगलम आनन्दा-दी ग्रान्ड में 1261 फ्लैट्स का निर्माण किया गया हैं। जिसमें सुनिश्चित समय पर निर्माण पूर्ण कर लिया गया। 2 एकड़ में रिक्रिएशनल गार्डन विकसित किया जा रहा है। हाल ही में ग्राहकों ने आनन्दा लेन्डस्केप गार्डन को देखकर यहां के डवलमेंट की काफी सराहना की एवं इस तरह की सोसायटी में अपना घर होना एक गर्व की बात बतायी।
मंगलम आनन्दा-दी ग्रान्ड में 1000 से अधिक खुशहाल परिवार निवास कर रहे है। प्रोजेक्ट में हर सुविधाओं के साथ लक्जरीयस लाइफ में वर्ल्ड क्लास दो क्लब हाउस एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स है। 20 बीघा गार्डन एरिया, 78000 वर्ग फीट क्लब हाउस एरिया जिसमें मिनीप्लेक्स, स्पॉ-सैलून, कैफे, जॉगिग ट्रैक, स्केटिंग रिंक, लाईब्रेरी, गेस्ट रूम, मल्टीपर्पज हॉल, स्वीमिंग पूल, किड्स पूल, स्क्वैश कोर्ट, जिम, इंडोर गेम, क्रिकेट पिच, किड्स प्ले एरिया, रामदरबार मन्दिर, 4 इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, योगा एवं मेडिटेशन हॉल, 750 वाट पॉवर बैकअप, ऑपन जिम ऑन पोडियम गार्डन, जैन मंदिर इत्यादि सुविधाएं है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:- 0141-4311122