नारायणा हॉस्पिटल जयपुर द्वारा 27 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक दि फर्न होटल, दुर्गापुरा, जयपुर में कैंसर हैल्थ पर स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में नारायणा हॉस्पिटल की कैंसर विभाग की डायरेक्टर डॉ. निधि पाटनी ने कैंसर से सम्बन्धित मिथ एवं फैक्ट, रेडिएशन थेरेपी, कीमो थेरेपी के बारे में सभागार में मोजूद ऑडियंस को विस्तार से बताया, साथ ही ऑनकोलॉजी सर्जन डॉ. तेज प्रकाश सिंह ने कैंसर के मरीजों के ऑपरेशन में लेटेस्ट एडवांस तकनीक के बारे में जानकारी दी । परिचर्चा के माध्यम से नारायण हेल्थ के मार्केटिंग डायरेक्टर बलविंदर वालिया ने नारायणा हॉस्पिटल में उपलब्ध विशेष सुविधाओं के बारे में लोगो को बताया। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वीर के अध्यक्ष नीरज – रेखा जैन ने बताया कि परिचर्चा के समापन पर दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप वीर जयपुर द्वारा सभी डॉक्टर्स को माला, दुप्पटा पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राज. रीजन जयपुर के अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने अपने संबोधन में नारायणा हॉस्पिटल जयपुर के कैंसर रोग विभाग के सभी डॉक्टर्स एवं मार्केटिंग टीम का उनके मानव सेवा के योगदान हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज. रीजन के महासचिव निर्मल संघी, दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान के महामंत्री महावीर बाकलीवाल, डॉ. राजेंद्र कुमार जैन, उर्मिला जैन, डॉ. नमोकार जैन, शान्तिलाल काला, सरला संघी, वीर ग्रुप से सचिव पंकज जैन, कशिश जैन, कोमल जैन, अभिलाषा जैन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अग्रसेन में अध्यक्ष राहुल जैन मौजूद रहे।