अकसर लोगों को मुंह से बदबू आने की शिकायत होती है, जो दांतों के बीच खाना फंसे होने के कारण आती है, लेकिन कई बार जीभ में जमी गंदगी से भी मुंह से बदबू आने लगती है। जीभ में जमी सफेद परत मुंह की बदबू का कारण बनती है। इसलिए ब्रश करने के साथ-साथ रोजाना जीभ की सफाई करना भी बहुत जरूरी है।रोजाना नहाने से शरीर की सारी गंदगी दूर हो जाती है। शरीर की गंदगी के साथ मुंह की गंदगी भी दूर करना जरूरी है। इसके लिए ओरल हाइजीन को मेंटेन करना भी जरूरी है। रोजाना ब्रश करने को कई लोग ओरल हाइजीन मानते हैं, लेकिन ब्रश करने के साथ-साथ जीभ की सफाई करना भी बेहद जरूरी है। जीभ को रोजाना साफ करना चाहिए, नहीं तो सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।जीभ में जमी गंदगी हमारे पेट तक पहुंच जाती है, जिससे हम बीमार भी पड़ सकते हैं। अकसर लोग ब्रश करते हैं, लेकिन जीभ रोजाना साफ करना भूल जाते हैं।सेहत पर पड़ता है बुरा असरकई बार हम ब्रश करते हैं, लेकिन जीभ साफ नहीं करते। इस कारण अकसर मुंह में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो मुंह से सीधे पेट में चले जाते हैं। इससे लोगों को बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।जीभ होगी साफकई बार लंबे समय तक जीभ साफ नहीं करने से इस पर सफेद परत चढ़ने लग जाती है, जो कुछ दिनों बाद दानेदार जैसी दिखने लग जाती है। यह न सिर्फ देखने में काफी खराब लगती है, बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में रोजाना जीभ साफ करने से सफेद परत हट जाती है और जीभ गुलाबी नजर आने लगती है।टेस्ट बड्स करेंगे अच्छे से कामजब काफी समय तक जीभ साफ नहीं करने पर जीभ में सफेद परत चढ़ने लग जाती है। इसका असर टेस्ट बड्स पर भी पड़ता है, जिससे वे ब्लॉक हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि रोजाना दांतों को साफ करने के बाद जीभ की भी सफाई करें।