नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में सुपर सैटरडे की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई है। अफ़ग़ानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को एकतरफा मुक़ाबले में 84 रनों से हरा दिया है। यह अफ़ग़ानिस्तान के लिए न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ इस फ़ॉर्मेट में पहली जीत भी है। जहां अफ़ग़ानिस्तान ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है तो वहीं न्यूज़ीलैंड को पहले मैच में ही हार मिली है। अब न्यूज़ीलैंड का सामना वेस्टइंडीज़ से होगा और उनका क्वालिफिकेशन दांव पर रहेगा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने रहमानउल्लाह गुरबाज़ (80) के दम पर 159/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राशिद खान (4/17) और फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी (4/17) ने न्यूज़ीलैंड की पारी को 75 रनों पर समेट दिया।
अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे भरोसेमंद जोड़ी हो चुकी गुरबाज़ और इब्राहिम ज़दरान ने एक बार फिर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.3 ओवरों में 103 रन जोड़े। धीमी शुरुआत के बाद गुरबाज़ ने गियर बदले और 56 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके तथा पांच छक्के लगाए। हालांकि, इसके बाद न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने वापसी की और लगातार विकेट चटकाते हुए अफ़ग़ानिस्तान को 159 के स्कोर पर रोक दिया। ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट चटकाए।
स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड को फ़ारुक़ी ने शुरुआत में ही झकझोर कर रख दिया। फ़ारुक़ी ने पहली गेंद पर ही फ़िन ऐलन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद तीसरे और पांचवें ओवर में भी उन्होंने एक-एक विकेट लिए। न्यूज़ीलैंड का अंतिम विकेट भी फ़ारूक़ी के खाते में गया। 28/3 का स्कोर होने के बाद न्यूज़ीलैंड संभलने की कोशिश करती इससे पहले ही राशिद उनके ऊपर टूट पड़े। राशिद ने केन विलियमसन के विकेट से शुरुआत की और फिर अगले ओवर में लगातार दो विकेट चटकाए। मोहम्मद नबी ने भी दो विकेट अपने खाते में डाले।
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
- राशिद ख़ान द्वारा की गई गेंदबाज़ी टी20 विश्व कप में किसी कप्तान द्वारा की गई बेस्ट गेंदबाज़ी है।
- गुरबाज़ ने लगातार दूसरी बार 75 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। वह टी20 विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक लगातार पारियों में ऐसा करने वाले बल्लेबाज़ बने हैं। उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की है।
- गुरबाज़ और ज़दरान की जोड़ी ने लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी की है और यह भी एक रिकॉर्ड है। पुरुष टी20 विश्व कप में लगातार दो पारियों में शतकीय साझेदारी करने वाली ये तीसरी जोड़ी बनी है। हालांकि, ऐसा करने वाली ये पहली ओपनिंग जोड़ी है।
- राशिद और फ़ारूक़ी दोनों ने चार-चार विकेट चटकाए। टी20 विश्व कप में यह तीसरा मौक़ा है जब एक पारी में दो गेंदबाज़ों ने चार विकेट लिए हैं। तीन में से दो बार अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ों ने ऐसा किया है और दोनों बार राशिद इसमें शामिल रहे हैं।