नई दिल्ली। संजू सैमसन की शानदार 107 रनों की पारी की बदौलत भारत ने साउथ अफ़्रीका को 61 रनों के बड़े अंतर से मात दी। टॉस जीतने के बाद एडन मारक्रम ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था, और सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा करते हुए आठ विकेट के नुक़सान पर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेज़बान टीम सिर्फ़ 141 रन ही बना पाई।
संजू सैमसन ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेली गई सीरीज़ के अंतिम T20I मैच में एक बेहतरीन शतक जड़ा था और उस लय को वे साउथ अफ़्रीका तक लेकर जाने में पूरी तरह सफल रहे। अभिषेक शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद सैमसन पर बड़े स्कोर की नींव रखने की ज़िम्मेदारी थी, और उन्होंने इसे काफ़ी अच्छी तरह निभाया। संजू ने सिर्फ़ 50 गेंदों में 10 गगनचुंबी सिक्सर और सात चौकों की मदद से 107 रन बनाए और भारत को बड़े स्कोर की तरफ़ अग्रसित किया। इस पारी के दौरान संजू ने सूर्यकुमार यादव के साथ 66 और तिलक वर्मा के साथ 77 रनों की साझेदारी की, जो इस मैच में काफ़ी महत्वपूर्ण रही। वह पहले भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज़ हैं, जिनके नाम दो T20I शतक हैं।
पहली पारी में पावरप्ले की समाप्ति के बाद भारत ने दो विकेट के नुक़सान पर 56 रन बनाए थे। इसके बाद से 15वें ओवर तक भारत ने कुल 111 रन बनाए और केवल दो विकेट गंवाए। यहीं से मैच का पलड़ा भारत की तरफ़ झुक गया था। इन ओवरों के दौरान सैमसन ने 72, सूर्या ने 21 और तिलक ने 33 रन बनाए। साथ ही इस दौरान दो अर्धशतकीय साझेदारियां भी हुईं।
इसके बाद जब साउथ अफ़्रीका चेज़ कर रहा था, तो डेविड मिलर और हाइनरिक क्लासन का एक ही ओवर में आउट हो जाना मेज़बान टीम के लिए बड़ा झटका था। पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद अफ़्रीकी टीम काउंटर अटैक का प्लान बना रही थी। मिलर और क्लासेन के बीच 44 रनों की साझेदारी भी हो चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज़ कुछ कमाल करेंगे, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच को पूरी तरह भारत की तरफ़ मोड़ दिया।
इस मैच से पहले साउथ अफ़्रीका और भारत की भिड़ंत T20 विश्व कप के फ़ाइनल में हुई थी। मेज़बान टीम के पास उस हार से उबरने का अच्छा मौक़ा था, लेकिन युवाओं से भरी भारतीय टीम ने उन्हें ऐसा करने का अवसर नहीं दिया। इसके अलावा, सैमसन की यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए सकारात्मक संकेत है।
‘दी संजू सैमसन शो’ के सामने पस्त हुआ साउथ अफ़्रीका
