जयपुर। 28 जून को हरी वैश्विक वैष्णव संस्थान और खनक चित्रा एंटरटेनमेंट के तत्वाधान में क्वियर इंडिया गॉट टैलेंट एंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में किया गया।

इंटरनेशनल ट्रांजिस्टर प्राइड मंथ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सिंगिंग, डांसिंग और मॉडलिंग जैसी कलाओं के विभिन्न रंग देखने को मिले। अध्यक्ष ऋषि अजय दास ने बताया कि देश में पहली बार हुए इस कांटेक्ट में देश से 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इनमें 10 प्रतिभागियों ने डांस प्रस्तुतियों से अपना टैलेंट दिखाया। वही 15 ब्यूटी पीजेंट में शामिल थे। इस दौरान फोटोशूट फैशन शो, गायन और नृत्य, टैलेंट शो और रैम्प वॉक के जरिए जजेज को प्रभावित किया।

इवेंट की आयोजक अर्चना दास ने बताया कि इससे पहले क्वेर इंडिया गॉट टैलेंट एंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट शो का एक होटल में ग्रूमिंग सेशन फोटो शूट के साथ आगाज हुआ। तीन राउंड में हुई कॉन्टेस्ट के विजेताओं का चयन निर्णय शेलीराय रायपुर, ऐनी दत्ता कोलकाता ओर चावो असम आदि जूरी मेंबर्स ने किया।

ब्यूटी पीजेंट का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया। ब्यूटी पीजेंट के मुख्य अतिथि भारत 24 चैनल के हैड जैसी कातिल,गेस्ट ऑफ़ ऑनर संपादक नवल किशोर शर्मा, विधायक बालमुकंदाचारिय महाराज,सफारी होटल से पवन गोयल, शकुन ग्रुप से जेडी माहेश्वरी, प्रॉपर्टी व्यापारी नंद किशोर भिंडा आदि रहे।

सभी अतिथियों का ऋषि अजय दास और अर्चना दास ने बुके और मोमेंटो देकर विशेष सम्मान किया। इवेंट में कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, दीपक ताम्बी सहित शहर के कई गणमान्यजन मौजूद रहे। इवेंट का सफल मंच संचालन सेलिब्रिटी आरजे देवांगना ने किया।