जयपुर। श्री रामाश्रय मिश्रा के आशीर्वाद से हरि सेठ फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही शिक्षाप्रद लघु फिल्म “मार्गदर्शन” (सही गलत) में संपादक नवल किशोर शर्मा शिक्षा मंत्री की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे।

नवल शर्मा ने बताया कि फिल्म में उनके साथ संतोष गुप्ता, नीरज सारस्वत, ओजस्व गजराज, निखिल कुमावत मुख्य भूमिका में है। साथ ही मीना यादव, विजय गुप्ता एवं अन्य सहायक कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में है । इस फिल्म के निर्माता, लेखक एवं निर्देशक बन्टी कुमार मित्तल है। डीओपी और एडिटर का कार्य पलक गुप्ता द्वारा किया जा रहा है।

फिल्म की शूटिंग जयपुर की अलग अलग लोकेशन में चल रही है, 16 नवंबर को नाड़ी का फाटक स्थिति विनायक चेम्बर्स में संपादक नवल किशोर शर्मा पर फिल्म के कई सीन फिल्माए गए। इस दौरान भाजपा युवा नेता विजय कुमार शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस शिक्षाप्रद लघु फिल्म को टीवी चैनल्स के माध्यम से पूरे भारत में प्रसारित किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयो एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी शिक्षा के उद्देश्य से इस फिल्म को प्रचारित प्रसारित किया जाएगा।