जयपुर/चितौड़गढ़। जवाहर कला केंद्र ऑडिटोरियम जयपुर में 23 जून 2024 रविवार को समग्र नेशनल आइकन अवार्ड 2024 का आयोजन हुआ। समग्र विकास संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट दया शर्मा ने बताया कि इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से अलग अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 51 विभूतियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रहलाद राय टांक, अध्यक्ष, श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राज्य मंत्री (राजस्थान सरकार) विधायक गोपाल शर्मा रहे। विशिष्ठ अतिथि संपादक नवल किशोर शर्मा, स्वामी सौरभ राघवेंद्राचार्य महाराज, साध्वी प्रीतांभरा, महऋषि संदीपानी राम महाराज,डॉ. मोनिका आर करल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रहलाद राय टांक ने कहा कि समग्र विकास संस्थान द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्य निश्चित ही सराहनीय है इससे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और इन गतिविधियों में समाज के प्रत्येक नागरिको को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
संस्थान सचिव राम यादव ने जानकारी में बताया कि आयोजन में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों के दिलो पर अपनी छाप छोड़ी। जिसमें गणेश वंदना, राजस्थानी लोक नृत्य, भांगड़ा, विभिन्न शास्त्रीय नृत्य, कालबेलिया नृत्यों प्रस्तुतियां शामिल रही। सफल आयोजन में संस्थान प्रतिनिधि अनिल जैन, मनीष कुमावत, सीकर टीम हेड प्यारे लाल जांगिड़, संस्थान टीम सदस्य शारदा शर्मा, बबिता सैनी, मोनिका जादम आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों व शहर के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एंकर करण ने किया। कार्यक्रम में सीकर से पधारे हुए अतिथियों ने समग्र विकास संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट दया शर्मा का उपरणा, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि संस्थान गत 23 वर्षों से सामाजिक सरोकार की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय है। जिसमें बालिका शिक्षा, नारी उत्थान व स्वास्थ्य, रक्तदान, गरीब व असहाय बच्चों व लोगों की मदद करना, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियां इत्यादि है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित व सम्मानित करना है। सभी अवार्डीज को विधायक गोपाल शर्मा, संपादक नवल किशोर शर्मा व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाली विभूतियां
संस्थान के चितौड़गढ़ टीम हेड अमित कुमार चेचानी ने बताया कि समारोह में अतिथियों द्वारा डॉ. अल्पना बिमल दिल्ली (राष्ट्रीय संयोजिका राष्ट्रीय गौ काष्ठ अभियान दिल्ली), ओमवीर भार्गव (वरिष्ठ पत्रकार), सत्येंद्र कुड़ी, मुकेश कुमार सैनी, मंजू शर्मा उज्जैन, डॉ. रेखा खराड़ी डूंगरपुर (सामाजिक महिला उत्थान एवं साहित्यिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान), डॉ. शेफाली मेंहदीरत्ता, डॉ. किरण त्रिपाठी नई दिल्ली (प्रोफेसर शिक्षा साहित्य एवं समाज सेवा), गुदराम यादव नीम का थाना सीकर, गोविंद सिंह छिपा, मानवेंद्र सिंह, अदिति ब्रह्म भट्ट (मेडिकल विद्यार्थी व अंतराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना), नईभोर संस्था (कम्युनिटी बेस ऑर्गेनाइजेशन), मदनलाल गढ़वाल (हॉकी कोच), तनिष्का अरोड़ा (समाजसेविका जोधपुर), मनोज कुमार त्रिवेदी (स्काउट सहायक राज्य संगठन आयुक्त संभाग जयपुर), उर्मिला न्याति समाज सेविका जयपुर, सरोज देवी योगी अध्यक्ष (एंटी ड्रग एंड एल्कोहल नागौर), अनुकृति भार्गव (अनुकृति स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक प्रोफेशनल कत्थक परफॉर्मर कोरियोग्राफर(, मनोज मीणा (एम टू निशुल्क शिक्षा चित्तौड़गढ़), सुमेर सिंह चुंडावत, जोधपुर), योगेश जोशी (सीईओ एंड फाउंड इंडियन बॉलीवुड क्राउन हनुमानगढ़), दीपक कुमावत (ग्रीनिज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एंड गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नौली क्रिया सल्फासन), मदन लाल मीणा, डॉ. देवेंद्र दाधीच सीकर, डॉ. गीता दाधीच सीकर निदेशक (पूर्व प्रमुख विशेषज्ञ स्त्री व प्रस्तुति रोग विभाग), मीना राजपूत (लक्ष्य गो संस्थान ), सत्यनारायण सैनी समाज सेवक, कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, रामचंद्र पिलानिया झुंझुनूं, किशोरी लाल अग्रवाल समाज सेवक, सुल्तान राम जाट, विजय दाधीच (सहायक सचिव समन्वयक हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड चुरु), जागृति राव डॉ. शकुंतला टेलर समाज सेविका अजमेर, मीना श्री वास्तव दिविशा फाउंडेशन, लीला जैन समाज सेविका, प्रियंका गोयल(निदेशक प्रकृति फाउंडेशन), गनेश नारायण माली शिक्षक चित्तौड़गढ़, सुनील कुमार यादव (परिंडा अभियान सीकर), राहुल सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 51 विभूतियों को सम्मानित किया गया।
