जयपुर/जालौर। जालौर जिले की भीनमाल थाना पुलिस की टीम ने फर्जी पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी बनाकर खातेदारों की जमीन को अन्य लोगों को बेच धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने वाले दो अभियुक्त संजू खान पुत्र गुलाब खान (31) निवासी कुशलपुरा एवं राधेश्याम कंसारा पुत्र मुरलीधर (47) निवासी नागौर हाल विनायक नगर भीनमाल को गिरफ्तार किया है।
एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खातेदारों की जमीन को बेचने के लिए दलाली का काम करते हैं। फिर उसे जमीन का फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर अपने चिर परिचित के नाम कागजात बनवा उसी जमीन को अन्य लोगों को बेचकर धोखाधड़ी किया करते हैं। इस मामले में पूर्व में मुकन्दर अली उर्फ मुकेश बागवान व दीपक दवे निवासी भीनमाल एवं प्रकाश ठाकुर निवासी पुणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो न्यायिक अभिरक्षा में है।
एसपी यादव ने बताया कि आरोपी भीनमाल थाने में दर्ज दो मामलों में वांछित थे। गांव भीनमाल बी में 23.76 बीघा जमीन को 77 लाख 20 हजार रुपए में दलाल के रूप में बेचकर फिर उसी जमीन का अपने नाम फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर एक करोड़ 20 लाख रुपए में बेच धोखाधड़ी की गई।
इसी प्रकार भीनमाल तहसील के मीरपुरा गांव में 12 बीघा जमीन के खातेदारों की खातेदारी जमीन में भागीदार में से दो मृतक व्यक्ति व अन्य भागीदारों के फर्जी हस्ताक्षर कर अपने चिर परिचित के नाम जमीन के कागजात बनाकर उसी जमीन को 22 लाख रुपए में अन्य लोगों को बेचान कर रुपए हड़प गये थे।
फर्जी पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी बना खातेदारों की जमीन का सौदा कर धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार
