नई दिल्ली। साल 2019 में रिलीज हुई ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इन पांच सालों में एक्ट्रेस ने कई तरह की फिल्मों में काम किया है। अनन्या पिछले कई दिनों से रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर पिछले कई समय से एक दूसरे को डेट करने को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे। दोनों ने रिलेशन की खबरों पर कभी हामी नहीं भरी, लेकिन इशारों ही इशारों में कुछ ऐसी बातें जरूर बोलीं, जो इन अफवाहों को और तूल दे सके। हालांकि, कुछ दिनों से उनके ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं। इन खबरों के बीच अनन्या ने किसी और एक्टर को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जो उनके फैंस को हैरत में डाल सकता है।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ आज से पांच साल पहले 10 मई को रिलीज हुई थी। मूवी में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथने भी छोटा सा रोल किया था। हाल ही में अनन्या ने बताया कि वह सेट पर विल स्मिथ से मिलकर शॉक्ड हो गई थीं।
अनन्या पांडे के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो उन्हें सी. शंकरन की फिल्म में देखा जाएगा। इस मूवी में वह अक्षय कुमार ( साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। इसके अलावा वह ‘बैड न्यूज’ में कैमियो करती देखी जा सकती हैं।
सेट पर विल स्मिथ से मिलकर शॉक्ड हो गई थीं अनन्या
