जयपुर। नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में संचालित विवाह स्थलां पर बकाया पंजीयन, नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं कराए जाने पर ऐसे विवाह स्थलों पर नियमानुसार जोन कार्यालयों द्वारा सीज़ की कार्रवाई की जा रही है। झोटवाड़ा जोन की टीम द्वारा झोटवाड़ा जोन क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित विवाह स्थल विनायक मैरिज गार्डन, महाराणा प्रताप मार्ग व निमंत्रण बाग मैरिज गार्डन, सिरसी रोड के विरूद्ध सीज़ की कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त मालवीय नगर जोन की टीम द्वारा विवाह स्थल शुल्क बकाया होने पर सीज़़ की कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त साँगानेर जोन द्वारा मदरामपुरा बस स्टैंड, डिग्गी रोड, साँगानेर स्थित मैरिज गार्डन को भी नवीनीकरण शुल्क बकाया होने पर सीज़ किया गया। मानसरोवर जोन की राजस्व टीम द्वारा भी विवाह स्थल शुल्क बकाया होने पर विवाह स्थल को सीज़ किया गया।
गौरतलब है कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में संचालित सभी विवाह स्थलों से प्रत्येक वर्ष की भाँति वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु पंजीयन, नवीनीकरण एवं बकाया शुल्क आदि जमा कराने हेतु नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में दिनांक 10 एवं 11 मार्च 2025 को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। बकाया शुल्क विवाह स्थल पंजीयन उपविधि 2012 के अनुसार जिन विवाह स्थलों का पंजीयन, नवीनीकरण 31 मार्च 2025 तक नहीं हुआ है, उनके विरूद्ध सीज़ की कार्रवाई की जा रही है।
अवैध रूप से संचालित मैरिज गार्डनों पर नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा की गई सीज़ की कार्रवाई

Leave a comment
Leave a comment