जयपुर। मिशन हरियालो राजस्थान की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर प्रतिभा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उप वन संरक्षक जयपुर ने अवगत करवाया कि वर्ष 2025 के दौरान मिशन हरियालो राजस्थान योजनान्तर्गत जयपुर जिले में वन विभाग को कुल 41.40 लाख पौधे तैयार कर विभिन्न विभागों को वितरित किये जाने का लक्ष्य दिया गया है। उक्त लक्ष्य को विभिन्न विभागों के सहयोग से ही हासिल किया जाना संभव है। राज्य सरकार ने उक्त लक्ष्य के अर्जन हेतु विभागवार पौधारोपण करवाये जाने का लक्ष्य दिया गया है। विभागवार दिये गये लक्ष्यों से सभी को अवगत करवाया। वन विभाग द्वारा पौध वितरण हेतु तैयार की गई वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की। बैठक में वर्ष 2025 के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा करवाये जाने वाले पौधारोपण पर विस्तार से चर्चा हुई।
समिति अध्यक्ष ने सभी विभागों के बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उनके विभाग को आवंटित लक्ष्य अनुसार पौधारोपण करवाये जाने हेतु पूर्व तैयारी प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। बैठक में डी.पी जागावत उप वन संरक्षक जयपुर (उत्तर), वी.केतन कुमार, उप वन संरक्षक जयपुर, मनफूल बिश्नोई उप वन संरक्षक वन वर्धन जयपुर ओमप्रकाश शर्मा, उप वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर एवं विभिन्न विभागों यथा शिक्षा विभाग, नगर निगम, जे. डी. ए., खनिज विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि एवं- उद्यानिकी विभाग, रा. राज्य प्रदूषण नियंत्रण, जल संसाधन, खेल, पर्यटन, रेल्वे, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पी.डब्ल्यू.डी एवं उद्योग विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हरियाला राजस्थान के अन्तर्गत वन विभाग लगायेगा 41.40 लाख पौधे

Leave a comment
Leave a comment