दिसंबर में होगा ब्यूटी पीजेंट का फिनाले
जयपुर। पिछले दिनों कल्याण एंड संस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज श्रेणी के लिए राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 3 का पीआई राउंड टीएमसी क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न शहरों से ऑडिशन के माध्यम से फिनाले के लिए चयनित मॉडलों ने पीआई राउंड के माध्यम से अपनी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। डायरेक्टर मोनू वर्मा ने बताया कि इस पीआई राउंड में सेलेक्ट 40 मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर अपना टेलेंट जजेज के सामने दिखाया। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की प्रतिभा नये रूप में सामने आयी। पीआई राउंड के प्रतिभागियों का एक फोटोशूट भी आयोजित किया गया जिसमें मॉडल्स ने अलग-अलग गतिविधियों के साथ स्टाइलिश परफॉर्मेंस देकर अपनी खूबसूरत प्रतिभा को उजागर किया। उन्होंने आगे बताया कि शीर्ष फाइनलिस्टों के लिए आगे ग्रूमिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस पेजेंट का ग्रैंड फिनाले अगले महीने दिसंबर 2024 में आयोजित किया जाएगा। जिसमें फैशन के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे, साथ ही फैशन, ग्लैमर और मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियां भी फिनाले में हिस्सा लेंगी। पीआई राउंड के अवसर पर नन्दकिशोर भिंडा , प्रेम शर्मा आदि मौजूद रहे।
ब्यूटी पीजेंट क्वीन ऑफ इंडिया के पीआई राउंड में सेलेक्ट हुई 40 मॉडल्स
