जयपुर। उत्तर पश्मिच रेलवे की 15 वीं अन्तर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता गुरुवार दिनांक 14.11.2024 को गणपति नगर स्थित अरावली सभागृह में संपन्न हुई। समापन समारोह में अमिताभ, महाप्रबंधक/ उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार तीन दिन तक चले इस प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय-जयपुर,जयपुर मण्डल,अजमेर मण्डल,अजमेर कारखाना,जोधपुर मण्डल, जोधपुर कारखाना एवं बीकानेर मण्डल के 224 कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एकल लोक नृत्य, समूह लोक नृत्य, एकल शास्त्रीय नृत्य, समूह शास्त्रीय नृत्य,शास्त्रीय, गायन , सुगम गायन एवं वाद्य यंत्र ( तबला, तंतु व फूंक ) की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समापन समारोह में सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया।
महाप्रबंधक अमिताभ ने सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जयपुर मंडल को 15वीं अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी के सिंह ,मंडल रेल प्रबंधक/जयपुर विकास पुरवार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफा)/ जयपुर मंडल गौरव गौड,वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी डॉ. हिना अरोड़ा, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी / एचआरडी मेघा गोदारा,मण्डल कार्मिक अधिकारी डॉ. सुनिता चौधरी तथा महिला कल्याण संगठन के पदाधिकारी,मुख्यालय एवं मंडलों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।