इससे खरवालिया के आस-पास प्रसारण तंत्र होगा मजबूत
खरवालिया, अकोडा, तोषीणा, रथलिया, कल्याणपुरा, बडबाडा- छोटी खाटू एवं आस-पास के क्षेत्रों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की बिजली
जयपुर। नागौर जिले में खरवालिया में 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का संचालन शुरू कर दिया गया है। प्रसारण निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि खरवालिया सब-स्टेशन का निर्माण कई बाधाओं के बावजूद समय से पूर्व पूरा कर शुरू कर दिया गया है इससे खरवालिया क्षेत्र में प्रसारण तंत्र की सुदृढ़ता बढ़ेगी तथा खरवालिया, अकोडा, तोषीणा, रथलिया, कल्याणपुरा, बडबाडा- छोटी खाटू एवं आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में समुचित सुधार होगा।
डिडेल ने बताया कि प्रसारण निगम का प्रयास है कि राजस्थान में बिजली का प्रसारण तंत्र मजबूत बने। इस ग्रिड सब-स्टेशन की लागत करीब 19 करोड़ रूपये आई है, इस ग्रिड सब-स्टेशन के निर्माण से लगभग 38.60 लाख यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत छीजत की कमी आयेगी, जिससे लगभग 154.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष राजस्व की बचत होगी।
132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन, खरवालिया का संचालन शुरू
