मुंबई इंडियंस (MI) को उनके घर में 12 साल बाद हराकर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने IPL 2024 के अंक तालिका में अपने स्थान को और मज़बूत कर लिया है। KKR ने यह मैच 24 रन से जीत लिया और इसी के साथ MI की प्लेऑफ़ की उम्मीदों को भी लगभग ख़त्म कर दिया।
इस मैच के मुख्य नायक KKR के दोनों स्पिनर रहे हैं। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने दोनों ने आपस में 2-2 विकेट बांटे। ये केवल चार विकेट नहीं थे बल्कि उन्होंने मेज़बान टीम के रनों की गति भी धीमी कर दी थी, जहां से बाहर निकलना उनके लिए मुश्किल साबित हो गया था। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी आज मुश्किल परिस्थितियों में कमाल की पारी खेली। एक समय पर कोलकाता की टीम 57 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन वेंकटेश की 70 रनों की पारी ने KKR को सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचा दिया।
सूर्यकुमार यादव अपने घर में खेल रहे थे, वह जो कर सकते थे इसके बारे में हर कोई जानता थ। सूर्यकुमार शुरुआत में धीमा जरूर खेले लेकिन जब टीम को उनकी ज़रूरत थी तो उन्होंने रन बनाना शुरू किया। 29 गेंदों में वह अपने अर्धशतक तक भी पहुंच चुके थे। यह आंद्रे रसल थे जिन्होंने उनका विकेट लिया और यह मेज़बान टीम मुश्किल में फंस गई थी। वहीं से मैच काफ़ी हद तक कोलकाता के पक्ष में झुक गया था। एक बात यह भी है कि सूर्या जिस गेंद पर आउट हुए, वह फुलटॉस थी और सूर्या ऐसी गेंद पर अक्सर लेग साइड में अच्छा शॉट लगाते हैं लेकिन आज वह थोड़े से अनलकी भी थे।
कप्तान हार्दिक पंड्या के चेहरे को देखकर पहचाना जा सकता था कि यहां से अब MI का सफ़र समाप्त होने लगा है। 11 मैच में केवल तीन जीत के साथ यह टीम तालिका में नौवें नंबर पर है, जबकि KKR अब 10 मैच में सात जीत के साथ दूसरे नंबर पर और मज़बूत हो गई है।
12 साल बाद स्पिनरों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स को मिली वानखेड़े में जीत
