जयपुर। वाणिज्यिक कर विभाग, प्रवर्तन शाखा-प्रथम के घट-द्वितीय, वृत्त-सी द्वारा जब्त की गई परचून सामग्री की सार्वजनिक नीलामी अब बुधवार, 21 मई को होगी । प्रवर्तन शाखा-प्रथम, घट-द्वितीय, वृत्त-सी के सहायक आयुक्त सज्जन सिंह यादव ने बताया कि यह नीलामी पूर्व में बुधवार, 14 मई को प्रस्तावित थी, जो अपरिहार्य कारणों से अब बुधवार, 21 मई को प्रातः 11 बजे प्रवर्तन शाखा कार्यालय परिसर में होगी।
इच्छुक बोलीदाता विभागीय वेबसाइट www.rajtax.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीलामी में भाग लेने वाले बोलीदाता को निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट सहायक आयुक्त (राज्य कर), वार्ड-द्वितीय, सर्किल-सी, प्रवर्तन शाखा-प्रथम, जयपुर के नाम से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि नीलामी की शेष शर्तें पूर्ववत यथावत रहेंगी।
वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जप्त माल की नीलामी अब 21 मई को

Leave a comment
Leave a comment