जयपुर । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के वाहन बेडे में वर्तमान में अधिकांष वाहन पुराने माॅडल की होने के बावजूद उपलब्ध सीमित संसाधनों का समुचित उपयोग, डीजल औसत की प्रभावी माॅनिटरिंग, टज्ै द्वारा वाहनों की व्अमत.ैचममकपदह को राकने हेतु माॅनिटरिंग, बसों की समय पर मरम्मत एवं चालकों को कुषल वाहन संचालन का प्रषिक्षण आदि कदम उठाकर डीजल औसत में बढोत्तरी की गई है । माह सितम्बर 2024 में निगम स्तर पर डीजल औसत 5.08 था जिसमें आवष्यक सुधार कर माह अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक निगम स्तर पर लगभग 9.22 लाख लीटर डीजल की बचत कर डीजल औसत 5.19 अर्जित किया गया है । उक्त अवधि में डीजल औसत सुधार से निगम को लगभग 8.29 करोड रू0 की बचत हुई है । वर्तमान में निगम स्तर पर डीजल औसत 5.23 अर्जित किया जा रहा है । डीजल औसत में बढोत्तरी के साथ-साथ कुषल वाहन संचालन के कारण निगम वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आने के साथ ही कार्बन फुटप्रिन्ट में भी कमी आती है ।