महापौर ने जयपुर समारोह में आने का दिया निमंत्रण
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर से सोमवार को रूस से आये हुये प्रतिनिधिमण्डल ने नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर मुलाकात की। महापौर ने इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल का पगड़ी पहनाकर राजस्थानी परपंरा से स्वागत सत्कार किया साथ ही जयपुर समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया। महापौर ने जयपुर शहर की विरासत, धरोहर, सांस्कृतिक, परम्पराओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमण्डल ने एसटीपी प्लांट का भी विजिट किया।
रूस से आये हुये प्रतिनिधिमण्डल ने नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर से की मुलाकात
