जयपुर। नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर P.M स्वनिधी योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन किए हुए लाभार्थियों केे आवेदनों के निस्तारण हेतु S.B.I बैंक के साथ 2 दिवसीय षिविर (18-19 जुलाई 2024) आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम दिन 150 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया तथा दूसरे दिन 128 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। दोनों दिवसों में आयोजित किये गये षिविर में कुल 278 लाभर्थियों को ऋण स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया। आगामी षिविर 23-24 जुलाई को बैक ऑफ बड़ौदा के साथ नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें बैक ऑफ बड़ौदा के पीएम स्वनिधि आवेदकों की ऋण स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी।
षिविर में नगर निगम ग्रेटर की NULM समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा, उपायुक्त एन.यू.एल.एम. सुश्री रजनी माधीवाल, जिला परियोजना अधिकारी राजेष मीणा, जिला प्रबंधक मनीष अग्रवाल व S.B.I बैंक के क्षैत्रीय शाखा कार्यालयों से आये हुए विभिन्न उप प्रबंधक उपस्थित रहे।
पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 278 से अधिक लाभार्थीयों को ऋण स्वीकृत कर किया लाभान्वित
