प्लास्टिक के 147 कट्टों में मिला 30 क्विंटल एवं 263 किलो डोडा पोस्त सहित ट्रक जब्त, आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक से झारखण्ड के रांची से तस्करी कर लाया गया 30 क्विंटल 263 अफीम डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है। मौके से पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर रामनारायण बिश्नोई पुत्र राणा राम (55) निवासी मंडला कलां थाना लोहावट जिला फलोदी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि एक सप्ताह में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 17 मई को भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में सीमेंट के कट्टे की आड़ में मध्य प्रदेश से मारवाड़ तस्करी किया जा रहा 3.50 करोड रुपए कीमत का 22 क्विंटल 22 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा तथा दो दिन बाद, 19 मई को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक से चावल के कट्टों की आड़ में तस्करी कर लाए गए 21 क्विंटल 79 किलो डोडा पोस्त की खेप पकड़भ्था गई थी। जिसकी कीमत करीब 3.50 करोड रुपए थी।
एडीजी एमएन ने बताया कि मंगलवार को अजमेर जिले में पकड़े गए 5 करोड़ कीमत के साथ इस सप्ताह में एजीटीएफ द्वारा करीब 12 करोड़ रुपये कीमत का अवैध डोडा पोस्त जब्त करवा घटना में प्रयुक्त तीन ट्रक के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। उल्लेखनीय है कि अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं हथियार तस्करी की लिप्त सक्रिय बदमाशों के बारे में आसूचना संकलन के लिए पुलिस मुख्यालय से राज्य के सभी शहरों में टीम रवाना कर जानकारी हासिल की जा रही है।
अजमेर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में दिया कार्रवाई को अंजाम
एमएन ने बताया कि डीआईजी क्राइम योगेश यादव एवं एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में गठित टीम के हैड कांस्टेबल महेश सोमरा की सूचना पर अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को यह कार्रवाई की गई।
टीम को जानकारी मिली कि एक ट्रक में झारखंड से तस्करी कर भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त राजस्थान लाया जा रहा है। सूचना पर तकनीकी आधार पर एजीटीएफ ने सोमवार रात को भरतपुर से ट्रक का पीछा किया। अजमेर जिले में ट्रक के प्रवेश कर जाने पर किशनगढ़गढ़ थाना पुलिस को सूचित कर नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी में सन्दिग्ध ट्रक को रुकवा तलाशी ली गई तो उसमें रखे 147 कट्टों से कुल 30 क्विंटल 263 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
अवैध मादक पदार्थ एवं ट्रक जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाकर आरोपी ट्रक ड्राइवर को थाना किशनगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस की टीम आरोपी से इनके नेटवर्क और अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है।
एडीजी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह महावीर सिंह, कमल सिंह, राकेश जाखड़ कांस्टेबल, कांस्टेबल नरेश व चालक सुरेश की विशेष भूमिका एवं हेड कांस्टेबल शंकर दयाल व कांस्टेबल सोहन देव की तकनीकी भूमिका रही।
इस कार्रवाई में अजमेर जिले में थाना किशनगढ़ से एसएचओ रुपा राम, एएसआई गोविंद, हेड कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल रामकुमार, प्रदीप, शैतान सिंह, हरिराम, तेजराम व अखेराम, थाना गांधीनगर से एसएचओ अशोक बिशू, एएसआई रणवीर, हेड कांस्टेबल बीरबल, कांस्टेबल हनुमान सहाय, नंदा राम व गजेंद्र का विशेष सहयोग रहा।
झारखंड से तस्करी कर लाया जा रहा 5 करोड रुपए कीमत का अवैध डोडा पोस्त चूरा पकड़ा
