जयपुर। स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा महोदय के मार्गदर्शन में जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी के निर्देशन में आमजन की सुविधार्थ जयपुर शहर में वर्षा एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त सड़कों को रोड़ एम्बूलेन्स द्वारा (Infared Reycling- Mobile machine) तकनीक से कार्य तीव्र गति से करवाया जा रहा है।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्षा एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त सडकों के पेच रिपेयर/मरम्मतीकरण, सुदृढीकरण एवं सुधारीकरण आदि कार्यो के तहत पीआरएन (दक्षिण) क्षेत्र में वन्दे मातरम रोड पर रोड एम्बूलेन्स द्वारा (Infared Reycling- Mobile machine) तकनीक से पेच रिपेयरिंग कार्य किया जा रहा है।
इस तकनीक में मुख्य सड़क पर लगभग 2.0×1.0 के पेच कार्य की सफाई करके बिटुमन मिक्स को पोट होल्स में डाला जाता है एवं 130 डिग्री-180 डिग्री पर हीटर द्वारा गर्म किया जाकर प्लेट करब्रेटर compalton किया जाता है। इसके पश्चात ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाता है। इस तकनीकी से कम समय में अच्छी गुणवत्ता का, सतह से फ्लस करते हुए पेच रिपेयर का कार्य किया जाता है।
जेडीए द्वारा Infared Reycling- Mobile machine से त्वरित गति से किया जा रहा है पेच रिपेयर कार्य
