जयपुर। हैरिटेज नगर निगम के मुख्य सभागार में सोवमार को आयुक्त अभिषेक सुराणा ने अधिकारियों की रिव्यू मीटिंग ली। मानसून को लेकर निगम की तैयारियों पर चर्चा की। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जलभराव के स्थानों को चिन्हित कर, वहां पहले से भी मड पंप की व्यवस्था कर दें। निगम का कंट्रोल रूम भी तैयार कर दें, ताकि लोगों को शिकायत के तुरंत बाद ही राहत मिल सके।