सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने, खुले में कचरा फेंकने वाले, सीएनडी वेस्ट फैलाने वाले दोषी व्यक्तियों पर नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा की जा रही है कारवाई
जनवरी 2025 से अब तक 32 लाख रूपये से अधिक जुर्माना किया वसूल
जयपुर। जयपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ग्रेटर की टीमें सतत् प्रयासरत हैं तथा शहर को गंदा करने वाले दोषी व्यक्तियों पर लगातार कारवाई कर रही हैं। आयुक्त रूकमणी रियाड ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से अब तक तक खुले में कचरा फेंकने, सीएनडी वेस्ट डालने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों, कचरा जलाने वालों सहित स्वच्छता के विभिन्न मापदण्डों का उल्लंघन करने वाले दोषी व्यक्तियों से नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा लगभग कुल 32 लाख 53 हजार रूपये अब तक वसूल किये जा चुके है।
उन्होनें बताया कि शहर की स्वच्छता हमारे लिए प्राथमिकता है, यदि कोई भी व्यक्ति शहर को गन्दा करता है, खुले में कचरा फैंकता है, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करता है स्वच्छता के मापदण्डों का उल्लघंन करता है तो दोषी व्यक्ति से कैरिंग चार्ज वसूल किया जायेगा। नगर निगम ग्रेटर की टीमें लगातार सफाई कार्य में जुटी है शहर को स्वच्छ रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के विभिन्न मापदण्डों का उल्लंघन करने वाले जैसे खुले में कचरा डालने, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने समेत 1 हजार से अधिक लोगों से 5 लाख 73 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया वही खुले में कचरा जलाने वाले दोषियों से 67 हजार 300 रूपये, सीएनडी वेस्ट पर 5 लाख 60 हजार 401 रूपये, निर्माणधीन भवनों पर ग्रीन नेट नहीं लगाने वाले दोषियों से 70 हजार 600 रूपये, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दोषियों से 2 लाख 55 हजार 600 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई।
शहर को गन्दा करने वाले दोषी व्यक्तियों पर नगर निगम ग्रेटर लगातार कर रहा है कारवाई
