बॉलीवुड की फेमस फिल्म सीरीज ‘डॉन’ का तीसरा पार्ट जल्द आने वाला है। फिल्म की शूटिंग को लेकर अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में पहले माना जा रहा था कि शाहरुख खान अहम भूमिका निभाएंगे, पर ऐसा हुआ नहीं। अब मेकर्स ने फिल्म में डॉन के रूप में दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह को कास्ट किया है। ये फिल्म साल 2006 में आई फिल्म ‘डॉन’ की फ्रेंचाइजी है। पहली ‘डॉन’ में शाहरुख के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं। इसके बाद 2011 में इसका सीक्वल आया था और अब ‘डॉन 3’ आ रही है इसमें रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी अहम रोल में दिखाई देंगे।
अब इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक खबर सामने आई है। ‘डॉन 3’ में पहली बार रणवीर सिंह के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी काम करने जा रही हैं। दोनों स्टार्स के फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। पहले खबरें थी कि फिल्म की शूटिंग 2025 तक के लिए टाल दी गई है। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई है इसके अनुसार ‘डॉन 3’ की शूटिंग अगले साल फरवरी महीने में शुरू होगी। खबरें हैं कि रणवीर इस फिल्म की शूटिंग से पहले अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राक्षस’ की शूटिंग पूरी करेंगे। ऐसे में डायरेक्टर फरहान अख्तर ‘डॉन 3’ की लोकेशन के सिलसिले में लंदन में हैं।
फिल्म ‘डॉन’ की बात करें तो ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। 2006 में ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी तो कहा जा रहा है कि ये 2025 के आखिर में या फिर 2026 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।