नई दिल्ली। विक्की कौशल फिल्मों के किरदार के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों उनकी छावा फिल्म का जिक्र हर जगह चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी भी छावा की तारीफ कर चुके हैं। कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है। पांचवे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद भी फिल्म की कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। सिनेमा लवर्स के बीच छावा का क्रेज अभी भी देखने को मिल रहा है।
मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाने वाली फिल्म को खूब पसंद किया गया है। खासकर विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के किरदार को सबसे ज्यादा तारीफ मिली है। रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने भी तारीफ के काबिल काम किया है। 31वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Chhaava Day 31 Collection) पर शानदार प्रदर्शन किया है।
कमाई के मोर्च पर छावा का एकतरफा राज देखने को मिल रहा है। साल 2025 की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। अभी तक कोई भी मूवी छावा को टक्कर दे पाने में सफल नहीं हो पाई है। जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट से उम्मीद थी कि यह विक्की कौशल की फिल्म के कलेक्शन का मुकाबला कर पाएगी, लेकिन तीन दिनों में फिल्म ऐसा कर पाने में सफल नहीं हुई है।
30वें दिन लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ने 7.9 करोड़ का कलेक्शन किया था। किसी भी फिल्म के लिए पांचवे सप्ताह में इतनी कमाई करना अपने आप में एक बड़ी बात है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल स्टारर मूवी ने पांचवे रविवार को 6.81 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें कि इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो छावा ने अभी तक भारत में 561.46 करोड़ की कमाई कर ली है।
छावा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 30 दिन पूरे कर चुकी है। इस बीच कई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन कोई भी इसके लिए चुनौती नहीं बन पाई। अब हर किसी की नजर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर पर है। भाईजान की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि कमाई के मामले में वह छावा से भी आगे निकल सकती है। अगर ऐसा होता है, तो देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड फिल्म कितना बड़ा रिकॉर्ड बना पाती है।
फिल्म ‘छावा’ का जलवा बरकरार!
