जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन की सुविधार्थ भवन मानचित्र में सुधार करने, पूर्णता प्रमाण पत्र, अधिभोग प्रमाण पत्र, परियोजना अवधि में विस्तार, स्वीकृत मानचित्र को रद्द करने, पंजीकृत वास्तुकार द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रमाण पत्र एवं पट्टा/नाम ट्रांसफर आदि दस्तावेजों में अद्यतनीकरण करने जैसी सात सेवाओ के आवेदन नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑफलाइन लिए जायेंगे।
जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि जेडीए द्वारा आमजन की सुविधार्थ नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से स्वीकृत भवन मानचित्र में सुधार/विस्तार, पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करना, l अधिभोग प्रमाण पत्र जारी करना, परियोजना अवधि/वैधता अवधि का विस्तार, स्वीकृत भवन मानचित्र को रद्द करना, पंजीकृत वास्तुकार द्वारा प्रस्तुत करना/स्वीकृत भवन मानचित्र/पूर्णता प्रमाण पत्र/अधिभोग प्रमाण पत्र एवं पट्टा, नाम हस्तांतरण, साइट प्लान आदि दस्तावेजों में अद्यतनीकरण करने जैसी 7 सेवाओं के आवेदन जोन कार्यालय के स्थान पर नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑफलाइन ही लिए जायेंगे।
इन समस्त सेवाओ के आवेदन ऑफलाईन नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त होने पर ही कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जेडीसी द्वारा इन सेवाओं के अतिरिक्त किस-किस प्रकृति के कार्यों हेतु आवेदन सीधे जोन/प्रकोष्ठ में प्राप्त होते हैं, ऐसे समस्त प्रकृति के कार्यों की सूची अविलम्ब नागरिक सेवा केन्द्र को प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिससे समस्त प्रकृति के कार्यों को भी नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से शुरू किया जा सकेगा।
नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से सात सेवाओं के आवेदन लिए जाएंगे ऑफलाइन
