कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई-मेन्स 2024 के परिणाम बुधवार रात को जारी कर दिए गए। कोटा की एक कोचिंग के स्टूडेंट नीलकृष्ण ने देशभर में टॉप किया है। नीलकृष्ण 2 साल से कोटा में तैयारी कर रहा था। टॉप पांच में से तीन स्टूडेंट कोटा की एक ही कोचिंग की हैं।हर बार की तरह इस बार भी इस रिजल्ट में राजस्थान ही सबसे आगे रहा है क्योंकि इस परीक्षा का टॉपर इस बार भी राजस्थान से है। टॉपर का नाम नीलकृष्ण है। जो 2 साल से कोटा में रहकर ही तैयारी कर रहा था।जेईई मेन (JEE Mains) की इस परीक्षा में सेकंड रैंक लाने वाला दक्षेस संजय मिश्रा और फोर्थ रैंक लाने वाले आदित्य कुमार हैं। दोनों ने कोटा की कोचिंग में पढ़ते हैं। आपको बता दे कि इस परीक्षा के लिए 14.76 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसके बाद 14.15 लाख स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी। वहीं दो दिन पहले ही टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रोविजनल आंसर जारी की गई थी। हालांकि इसके बाद कई प्रश्नों पर आपत्तियां भी जताई गई। वहीं इस परीक्षा में जनरल केटेगरी से 1.1 लाख, ईडब्ल्यूएस से 250029, ओबीसी से 67570, शेड्यूल कास्ट से 37581 और एसटी से 18780 स्टूडेंट ने क्वालीफाई किया है।