जयपुर। राजस्थान के 12 शहरों को रेलवे का बड़ा तोहफा। रेलवे ने लालकुआं से राजकोट के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 मई से 29 जून तक लालकुआं से प्रत्येक रविवार दोपहर 1.10 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर रात 12.35 बजे पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर शाम 6.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 मई से 30 जून तक राजकोट से प्रत्येक सोमवार रात 10.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 4.25 बजे आएगी। दस मिनट बाद रवाना होकर बुधवार सुबह 4.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
यह ट्रेन किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
लालकुआं से राजकोट चलेगी स्पेशल ट्रेन, राजस्थान के 12 शहरों को मिलेगी सुविधा

Leave a comment
Leave a comment