महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने योग महोत्सव-2024 की तैयारियों के संबंध में ली बैठक
70 से भी अधिक योग से जुड़ी संस्थाओं की रही भागीदारी
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में शुक्रवार को योग महोत्सव-2024 की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। जिसमें 70 से अधिक योग संस्थाओं के योगाचार्य, समितियों के चैयरमेन, पार्षद एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि इस वर्ष की थीम महिला सशक्तीकरण रखी गई है जिसके अन्तर्गत योग कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। 15 एवं 16 जून को 1500 मिनट के योग कार्यक्रमों के द्वारा विश्व कीर्तिमान भी बनाया जायेगा। महापौर ने कहा कि स्वच्छ जयपुर स्वस्थ जयपुर को ध्यान में रखते हुए जयपुर को योगमय बनाने के लिये 10 जून से 21 जून तक नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के सात जोनों के प्रमुख चिन्हित स्थानों पर योग कार्यक्रम किये जायेगे। जिसमें योग से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं द्वारा आमजन को योग से जोड़ा जायेगा। सभी योग कार्यक्रमों की शुरूआत गायत्री सूक्ष्म नैनो यज्ञ से की जायेगी।
बैठक में समितियों के चैयरमेन, पार्षदगण, उपायुक्त राजस्व प्रथम जनार्दन शर्मा सहित निगम के अधिकारी, क्रीड़ा भारती योग परिषद से मेघ सिंह, योगापीस संस्थान से ढाका राम, पतंजलि योग समिति से कुलभूषण बैराठी, प्रीती शर्मा, अभिनव जोशी रवि कामरा, योगाचार्य हेमलता शर्मा सहित अन्य संस्थाओं के योगाचार्य मौजूद रहे।
योग महोत्सव-2024: नगर निगम ग्रेटर द्वारा 10 जून से प्रमुख स्थानों पर करवाये जायेगे योग कार्यक्रम
