जयपुर। नगर निगम ग्रेटर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगरीय विकास कर (यू.डी.टैक्स) और विज्ञापन शुल्क वसूली में शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है और इस सफलता में सर्वश्रैष्ठ प्रर्दशन करने वाली टीमो एवं कार्मिको का उत्साहवर्धन करने के उदेश्य से मंगलवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के ई.सी. मीटिग हॉल में सम्मान समारोह रखा गया।
आयुक्त रुकमणि रियाड के निर्देश पर सभी राजस्व टीमों ने प्रयास कर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 49.23 प्रतिशत अधिक वसूली की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर निगम ग्रेटर की राजस्व टीमों ने सर्वाधिक राजस्व वसूली का रिकार्ड बनाते हुए नगरीय विकास कर के 104.02 करोड़ रूपये के राजस्व संग्रहण के साथ ही विज्ञापन शुल्क के 14.49 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रहण किया और इसी के तहत मंगलवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर सभी टीमो के उपायुक्तगण, राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक आदि के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान समारोह रखा गया। आयुक्त रुकमणि रियाड ने सभी राजस्व टीमो को बधाई एवं शुभकामनाए दी तथा राजस्व संग्रहण के लिए बेहतर प्रयास करने के लिए मोटिवेट भी किया। आयुक्त रुकमणि रियाड ने सम्मान समारोह में मालवीय नगर जोन, सांगानेर जोन की टीमो के साथ-साथ बेस्ट परफोर्मर श्रीमती प्रीति शर्मा, संगीता जैन, कृष्ण कुमार मीणा, महेन्द्र कुमार यादव, पवन जाँगीड, कृष्णा गिल, विद्या सैन, दुर्गा कुमारी, देवेन्द्र सागर को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, वित्तीय सलाहकार, जोन उपायुक्त, समस्त जोनो के राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।
यू.डी.टैक्स कलेक्शन एवं विज्ञापन शुल्क वसूली में सर्वश्रैष्ठ प्रर्दशन करने वाली टीमो एवं कार्मिको का हुआ सम्मान

Leave a comment
Leave a comment