जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की हाल ही में हुई साधारण सभा की सातवीं बैठक के दौरान पास हुये प्रस्ताव संख्या 2.6 के तहत महारानी कॉलेज के पास वाले पहले तिराहें पर माँ पन्नाधाय की मूर्ति का प्रस्ताव पारित करने पर शुक्रवार को गुर्जर समाज द्वारा नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर का आभार व्यक्त किया।
महापौर ने इस अवसर पर बताया कि माँ पन्नाधाय की मूर्ति के प्रस्ताव पर गुर्जर समाज ने प्रसन्नता व्यक्त की है माँ पन्नाधाय सर्वोच्च बलिदान की अनूठी मिसाल है महिलाओं के लिये माँ पन्नाधाय हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेगी। इस अवसर पर महापौर को गुर्जर समाज ने साफा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया साथ ही इसके लिये महापौर द्वारा किये गये प्रयासों की भी सराहना की।
इस अवसर पर अखंड भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर, अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देवानन्द जी गुर्जर, पार्षद इन्द्रप्रकाश धाभाई, राजेश गुर्जर सहित भारतीय गुर्जर परिषद, अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा, देवनारायण जयंती के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
महारानी कॉलेज के पास वाले पहले तिराहे पर माँ पन्नाधाय की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पारित होने पर गुर्जर समाज ने किया आभार व्यक्त
