नई दिल्ली। भारतीय टीम के लंबे टेस्ट सीजन की तैयारी शुक्रवार को शुरू हो गई है। इन तैयारियों में भारतीय टीम में कुछ नए चेहरे दिखे और कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी भी इसमें शामिल थे। विराट कोहली लगभग नौ महीने बाद पहली बार लाल गेंद की क्रिकेट में वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। ऋषभ पंत भी टेस्ट क्रिकेट में वहीं से शुरुआत करने का प्रयास कर रहे हैं, जहां उन्होंने दो साल पहले छोड़ा था। साथ ही नए कोच गौतम गंभीर भी टीम के साथ मौजूद थे। भारतीय टीम बांग्लादेश (सितंबर में दो टेस्ट), न्यूज़ीलैंड (अक्तूबर में तीन टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया (नवंबर-जनवरी में पांच टेस्ट) का सामना करने के लिए तैयारी कर रही है।
भारत की टेस्ट टीम गुरुवार को चेन्नई पहुंची और अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी टीम को एक गोल घेरे में संबोधित किया और उस संबोधन के बाद बल्लेबाज़ी प्रशिक्षण करने वाले वह पहले खिलाड़ी थे। एमए चिदंबरम स्टेडियम में विशेष रूप से तैयार पिचों पर कोहली ने भी बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया।
उनदोनों पिच में से एक पिच काली मिट्टी की बनी हुई थी और उस पर पहले से ही काफ़ी ज़्यादा फ़ुटमार्क मौजूद थे। ये फ़ुटमार्क विशेष रूप से गुडलेंथ एरिया में थे। साथ ही दूसरी पिच लाल मिट्टी की थी, जिसके कुछ हिस्सों में यह साफ़ दिख रहा था कि इस पर पानी दिया गया है। इस पिच के शॉर्ट और गुडलेंथ एरिया पर पानी छिड़काव के निशान दिख रहे थे। हालांकि इन दोनों पिचों के बीच में जो पिच मौजूद थी, उस पर हरे घास साफ़ दिख रहे थे। पिछले कुछ सालों में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भी भारत में कई पिचें बनाई गई हैं, ताकि घरेलू और विदेशी टेस्ट के लिए ठीक तरह से तैयारी की जा सके।
रोहित और कोहली ने अपने शीर्ष क्रम के साथी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के साथ काफ़ी बातें की और अभ्यास किया, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था। इन चारों बल्लेबाज़ों ने बारी-बारी से एकदूसरे के साथ अभ्यास किया और बाएं हाथ के स्पिनरों का काफ़ी ज़्यादा सामना किया। तमिलनाडु के अजीत राम और एम सिद्धार्थ ने अपने बाएं हाथ के स्पिन से इन बल्लेबाज़ों को अभ्यास करवाया, ताकि आने वाले हफ़्तों में ये खिलाड़ी शाकिब अल हसन की फ़िरकी को समझने में सफल रहें। वरुण चक्रवर्ती भी अभ्यास के दौरान गेंदबाज़ी कर रहे थे और साथ ही मुंबई के 21 वर्षीय ऑफ़ स्पिनर हिमांशु सिंह वहां मौजूद थे। हिमांश की बोलिंग एक्शन आर अश्विन से काफ़ी ज़्यादा मिलती है।
भारत ने चेन्नई में अपने लंबे टेस्ट सीज़न के तैयारियों की शुरुआत की
