इस्लामाबाद। पाकिस्तान के फैसलाबाद के शरीफपुरा इलाके में एक घर से लैपटॉप विस्फोट होने का मामला सामने आया है। इस विस्फोट के कारण घर में आग लग गई और आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई और 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एआरवाई न्यूज ने इस बात की जानकारी दी है। बचाव अधिकारियों के मुताबिक, चार्जिंग के दौरान लैपटॉप में विस्फोट हो गया।
नौ घायल लोगों को बचाव सेवाओं की तरफ से अस्पताल लाया गया। फैसलाबाद के एलाइड अस्पताल के डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी है। इन घायल लोगों में दो महिलाएं और तीन से नौ साल की उम्र के बीच पांच बच्चे शामिल हैं। वहीं दो और घायल में से एक लड़के और लड़की ने मौके पर दम तोड़ दिया। हालांकि विस्फोट का सही कारण अभी सामने नहीं आया है। अंदाजा लगाया जा रहा है, लैपटॉप और मोबाइल फोन में लैपटॉप और मोबाइल फोन में लिथियम आयन बैटरियां ज्यादा गर्म हो गई होगी, जिस वजह से इसने आग पकड़ ली।
वहीं इससे पहले 8 जून को पाकिस्तान के कराची में एक तेल टैंकर विस्फोट के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे, डॉन ने पुलिस और बचाव अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी थी। यह विस्फोट कराची की शिरीन जिन्ना कॉलोनी में 20-बस रूट के टर्मिनल के पास हुआ।
पाकिस्तान में धमाका, दो लोगों की गई जान 7 लोग घायल
