जयपुर। जिला स्तर पर चिन्हित पंच गौरव एक जिला एक उत्पाद- रत्नाभूषण, एक जिला एक वनस्पति प्रजाति- लिसोडा, एक जिला एक पर्यटन स्थल- आमेर दुर्ग, एक जिला एक खेल- कबड्डी तथा एक जिला एक उपज- आंवला के संवर्धन एवं विकास हेतु कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में 3 फरवरी सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किये है।