सांसद, विधायक, पार्षद कार्यभार ग्रहण करवाने पहुँचे
जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज की नवनियुक्त कार्यवाहक महापौर श्रीमति कुसुम यादव ने बुधवार को दोपहर में अपना कार्यभार सम्भाल लिया। इस अवसर पर जयपुर सांसद श्रीमति मन्जु शर्मा, सिविल लाईन विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, भाजपा नेता चन्द्र मनोहर बटवाड़ा, विष्णु उन्हे कार्यभार ग्रहण करवाने पहुँचे । श्रीमति कुसुम यादव ने पूजा अर्चना के बाद महापौर की कुर्सी सम्भाली । इस मौके पर बड़ी संख्या मे नगर निगम के पार्षद, जनप्रतिनिधि, व्यापार मण्डलों के पदाधिकारी व समाजसेवी उन्हें शुभकामनाऐ देने पहुँचे । इस मौके पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुख्यालय में आतिशबाजी की गई व मिठाई बांटी गई।
कार्यभार संभालने के बाद श्रीमती यादव ने अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय सुरेन्द्र यादव, उपायुक्त स्वास्थ्य दिलीप पूनियां, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों, स्वास्थ्य उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरस्त करने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य 100 प्रतिशत होना चाहिये, कचरा डिपो कहीं पर भी नजर नहीं आने चाहिये । श्रीमती यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी पार्षदों की वार्ड संबधी समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण किया जाये । उन्होंने अधिकारियों व पार्षदों का आहवान किया कि हम सबको मिल कर जयपुर का सफाई में नं0 एक पर लाना है । इस अवसर पर अनेक पार्षद भी मौजूद थे।
नवनियुक्त कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने कार्यभार सम्भाला
