जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों के मध्यनजर प्रतिदिन नवाचार किये जा रहे है। जिसके तहत प्रत्येक जोन एवं मुख्यालय पर 8 स्थानों पर RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्र स्थापित किये गये है। गुरूवार को निगम मुख्यालय सहित अन्य जोन कार्यालयों पर कलेक्शन ड्राइव आयोजित की गई जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा घर से लाया हुआ अनुपयोगी सामान जमा करवाया गया।
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने भी मुख्यालय स्थित RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्र पर घर से लाये हुए बच्चों के कपड़े, जूते, खिलौने सहित अनुपयोगी सामान जमा करवाया।
कलेक्शन ड्राइव में 80 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 1250 प्रकार के सामान जैसे खिलौने, जूते, कपड़े, स्टेशनरी इत्यादि अनुपयोगी सामान जमा करवाया। यह सामान आगंनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए भेजा जायेगा।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्र के माध्यम से शहर में कचरा कम होगा और जो सामान किसी ओर के लिये अनुपयोगी है वह सामान जरूरतमंद के काम आ सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय सहित 8 स्थानों पर RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्र बनाये गये है। मालवीय नगर जोन कार्यालय, निगम मुख्यालय, सांगानेर जोन कार्यालय, जगतपुरा जोनः वार्ड क्र. 112, मैन मार्केट रेलवे स्टेशन के सामने, विद्याधर नगर जोनः अम्बाबाड़ी सर्किल, मुरलीपुरा जोन कार्यालय, झोटवाडा जोनः नीयर पार्षद कार्यालय वार्ड संख्या 64, मानसरोवर जोनः पार्षद कार्यालय थड़ी मार्केट RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्र स्थापित किये गये है। इन RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केन्द्रों पर अब तक कुल 1650 से अधिक लोगों द्वारा अनुपयोगी सामान डोनेट किया जा चुका है।
नगर निगम ग्रेटर के RRR केन्द्रों पर आयोजित हुई कलेक्शन ड्राइव
