जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने विद्याधर नगर एवं झोटवाडा जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही बुधवार को भी जोन OIC ने अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान संबंधित जोन उपायुक्त, उपायुक्त (स्वास्थ्य) अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारी, CSI मौजूद रहे। आयुक्त ने झोटवाड़ा जोन के सिटी प्रौफाईल एरिया का निरीक्षण किया जहां कही भी अवैध बैनर पोस्टर दिखे उन्हे हटाने के निर्देश दिये, साथ ही डिवाईडर पर पडे़ कचरे को देखकर तुरन्त हटाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने आम-जन से भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण का फीडबैक लिया। गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण के बारे में पूछा, गीले व सुखे कचरे के अलावा 3बिन अर्थात मेडिकल वेस्ट के लिए अलग से डस्टबीन रखने की समझाईश की। आयुक्त ने GFC (Garbage Free City) सर्वे और Water + सर्वे की तैयारियों के संबंध में विद्याधर नगर जोन में वार्ड 38 अल्पना कॉलोनी नाला, वार्ड 40 गणेश मन्दिर के पास CTU (Cleaness Target Unit) का भी विजिट की गई। इसके साथ ही वार्ड 33 सिंधी कॉलोनी आवासीय क्षेत्र में सिटीजन फीडबैक लिया, साथ ही वार्ड 33 में संजय नगर कच्ची बस्ती का भी निरीक्षण किया। आयुक्त ने सिटी प्रोफाईल एरिया में पाये गए C&D वेस्ट को हटाने के निर्देश दिए, साथ ही डीसी गैराज को भी निर्देश दिये की सिटी प्रोफाईल एरिया में ब्-क् वेस्ट को हटाने के लिए सफाई में अतिरिक्त संसाधन की आवश्यकता हो तो वो भी उपलब्ध कराये जाये। इसके साथ GVP (Garbage Vulnerable Points) सिटी प्रोफाईल एरिया से समाप्त किये जाये। आयुक्त ने चित्रकूट स्टेडियम के सुलभ शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बुधवार को भी जोन OIC ने अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन OIC ने CTU (Cleaness Target Unit) GFC (Garbage Free City) सफाई कर्मचारियों की हाजरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत चयनित सीटीयू पॉइंट्स की मॉनिटरिंग, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वाले सभी मापदंडों की मॉनिटरिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिये गये।
इन अधिकारियों को दी गई है जोन OIC की जिम्मेदारी
उपायुक्त अशोक शर्मा मानसरोवर जोन, उपायुक्त श्रीमती रेखा मीना, जगतपुरा जोन, उपायुक्त करणी सिंह विधाधर नगर जोन, उपायुक्त मुकुट सिंह मुरलीपुरा जोन, श्रीमती गीता कारनानी सांगानेर जोन, उपायुक्त श्यामलाल जांगिड़ झोटवाड़ा जोन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया मालवीय नगर जोन को OIC नियुक्त किया गया है सफाई व्यवस्था के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु जोन OIC की जिम्मेदारी दी गई है।
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड ने झोटवाड़ा एवं विद्याधर नगर जोन की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

Leave a comment
Leave a comment