जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के नेता अमीन पठान के कोटा में वन भूमि पर बने फार्म हाउस पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया। कोटा के अनंतपुरा में बने आलीशान फार्म हाउस को वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार वन भूमि पर कब्जा कर के बने फार्म हाउस को ध्वस्त करने की कार्रवाई सोमवार सुबह पांच बजे शुरू हुई। जेसीबी मशीन, बुलडोजर और अन्य संसाधनों सहित अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। विरोध की संभावना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। फार्म हाउस की तरफ जाने वाले रास्तों पर बेरिकेडिंग भी गई थी। जानकारी के अनुसार 4,300 स्क्वायर मीटर से अधिक वनभूमि में बने फार्म हाउस को ध्वस्त करने में करीब छह घंटे का समय लगा। इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों को धमकी देने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पठान को पिछले दिनों जेल भी जाना पड़ा था। वे 16 दिन तक जेल में रहे और फिर उन्हे उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी।