जयपुर। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) जयपुर की छमाही बैठक का आयोजन दिनांक 30.01.2025 को 15.30 बजे अमिताभ, महाप्रबंधक, उ.प.रे, एवं अध्यक्ष, नराकास की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के “संकल्प”सभाकक्ष में किया गया। इस बैठक में दिसंबर 2024 में समाप्त अवधि की राजभाषा संबंधी समीक्षा की गई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक के आंरभ में अध्यक्ष महोदय द्वारा हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार जयशंकर प्रसाद की जन्म जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उनके जीवन परिचय के साथ ही उनकी प्रसिद्ध कविता ‘अब जागो जीवन के प्रभात’ का वाचन भी किया गया।
सुश्री गीतिका पाण्डेय, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख वित्त सलाहकार, उपरे ने अपने संबोधन में राजभाषा के अधिकतम प्रयोग के लिए सशक्त, समर्पित और प्रभावी पहल की आवश्यकता पर जोर दिया।
इसके पश्चात समिति सदस्यों से परिचय के साथ ही दिसम्बर 2024 को समाप्त छमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। अध्यक्ष महोदय द्वारा राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार हिंदी के अधिकतम प्रयोग करने एवं नराकास स्तर पर हिंदी प्रयोग में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने आने वाली समस्याओं का उचित स्तर पर निराकरण करने के लिए भी निर्देश दिये।
सदस्य सचिव एवं राजभाषा अधिकारी द्वारा बैठक की कार्यसूची पर मदवार चर्चा की गई एवं दैनिक कार्य में राजभाषा का प्रयोग बढ़ाने हेतु समिति सदस्यों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए। इसके पश्चात नरेन्द्र मेहरा, सहायक निदेशक/कार्यान्वयन, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय ने अपने संबोधन में नराकास स्तर पर गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष जारी राजभाषा लक्ष्यों के अनुरूप हिंदी का प्रयोग करने पर बल दिया एवं 17 फरवरी 2025 को माननीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित होने वाले एक दिवसीय क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने इस सम्मेलन में निर्धारित संख्या के अनुसार भाग लेने के लिए सभी सदस्यों से आग्रह किया। बैठक में नराकास कार्यालयों द्वारा विगत छमाही में राजभाषा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति जयपुर की छमाही बैठक का आयोजन
