जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर की ओर से 29 सितंबर को विशाल रैली विद्याधर नगर स्टेडियम से रवाना होकर अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत मां ज्वैलर्स के सामने 29 सितेबर को सुबह 9बजे पहुंची। रैली में समिति के अध्यक्ष चंदू लाल भाड़ेवाले, हाथोज धाम महंत और हवामहल विधायक बालमुकंदाचारिय महाराज का पूर्व पार्षद रिद्धीकरण परसरामपुरिया, पार्षद प्रियंका अग्रवाल और समाज समाज बंधुओ के द्वारा फूलों की वर्षा की गई। रिद्धकरण परसरामपुरिया और सौरभ परसरामपुरिया की ओर से बालमुकनदाचारिय महाराज सहित सभी अतिथियों का मल्यार्पण करके स्वागत किया गया। रैली सीकर रोड होते हुए डेहर का बालाजी में समापन हुआ।