जयपुर। दादी का फाटक स्थित टैलेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल और टैलेंट किड्स स्कूल का वार्षिक महोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 25 अगस्त को स्कूल कैंपस में मनाया गया। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीपक प्रज्वलित करके और पूजा अर्चना के साथ की गई। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ गोविंद नारायण कुमावत, संपादक नवल किशोर शर्मा, स्थानीय पार्षद सुरेश कुमार सैनी, लेखा अधिकारी एल एन कुमावत, सर्वे मैनेजर जी एल कुमावत, एसटीए और आरटीओ अधिकारी श्रीमती कल्पना जैन आदि का संस्था निदेशक पी डी कुमावत और स्कूल टीचर्स ने माला, साफा पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बॉलीवुड गीतों पर शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को खुशनुमा बना दिया। बॉलीवुड गीत दिल है छोटा सा छोटी सी आशा …… मेतो नही हूं इंसानों में बिकता हूं इन दुकानों में ……. सहित करीब 10 से ज्यादा गीतो पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक डांस की शानदार प्रस्तुतियों से कैंपस तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया।महोत्सव के दौरान स्कूल के बेस्ट टीचर्स को भी अतिथियों द्वारा माला पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

महोत्सव के दौरान संपादक नवल किशोर शर्मा, स्कूल निदेशक पी डी कुमावत,एसिस्टेंट डायरेक्टर उर्मिला कुमावत,प्रिंसिपल विनोद कंवर व अन्य अतिथियो द्वारा सत्र 2023 24 में बोर्ड कक्षाओं में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली दो छात्रों को विद्यालय की ओर से स्कूटी देकर सम्मानित किया। स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्रों में कक्षा 10 से लक्ष्मी राठौर और कक्षा 12 से नव्यंशा मुद्गल रही। इसी तरह बोर्ड कक्षा में 90% अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में विद्यालय की ओर से ₹5100 के चेक्स प्रदान किया गया और सम्मानित किया गया। 5100 के चेक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 10 से पलक शर्मा,मोहित शर्मा, तेजस मारवाल,वर्षा, अंशु पाल, आशी गुप्ता एवं कक्षा 12 से प्रियांशी शर्मा व लवीना आमेरा रही।


गौरतलब है की स्थानीय पार्षद सुरेश कुमार सैनी भी इसी स्कूल से पढ़े हैं।जब मंच पर उनका सम्मान हो रहा था तब उन्होंने स्कूल के दिनों को याद करते हुए अपने संस्मरण सुनाए। समारोह के दौरान संस्था निदेशक पी डी कुमावत ने आए हुए सभी अभिभावक गणों का आभार व्यक्त किया और शिक्षा के प्रति लगाव रखने का संदेश दिया। इस अवसर वाइस प्रिंसिपल शिम्भू दयाल, गितेश कंवर सहित सभी स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।