जयपुर, 9 नवंबर 2024: जयपुर के स्टैच्यू सर्कल स्थित बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम में जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस प्रा. लि. (जेएचडब्ल्यू) द्वारा आयोजित दो दिवसीय “केयर ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल” (जीएचडब्ल्यूएफ) का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, राजस्थान लघु उद्योग निगम के पूर्व चेयरमैन राजीव अरोड़ा और बयाना विधायक ऋतू बनावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा, किशनपोल विधायक आमीन कागज़ी,केयर हेल्थ इंश्योरेंस से संजीव मेघानी, अरिंदम सिन्हा, तथा मणिपाल सिग्ना के अरुण कौशिक ने भी हिस्सा लिया।
शुभारंभ के दौरान जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने कहा, “जान है तो जहान है। मैं इस कार्यक्रम के लिए आयोजक हिम्मत सिंह, भूपेंद्र सिंह और जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस की पूरी टीम का धन्यवाद देती हूं कि वे मिलकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। प्रदेश में जिस तरह से अस्पताल और मेडिकल क्षेत्र में वृद्धि हो रही है, इससे जयपुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होने की संभावना है। पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की साझेदारी के बिना इंडस्ट्री का विकास संभव नहीं है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि राजस्थान, जयपुर और पूरा भारत स्वस्थ बने।”
ज

स्ट हेल्थ एंड वेलनेस के सीईओ हिम्मत सिंह ने कहा, “हम पिछले दो साल से इस आयोजन की तैयारी कर रहे थे, और आज यहां इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति देखकर लगता है कि यह प्रयास सफल हुआ है। इस महोत्सव में देश के 20 प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञ, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता और हजारों प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इस साल आयोजन के पार्टनर्स केयर हेल्थ इंश्योरेंस, सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस और ओसवाल सोप हैं। हम प्रत्येक प्रतिभागी को 15,000 रुपये के मुफ्त मेडिकल टेस्ट और एक हेल्थ बुकलेट प्रदान कर रहे हैं, जिससे उन्हें पूरे वर्ष मुफ्त या रियायती ओपीडी सेवाओं का लाभ मिल सके। इस इवेंट में होम्योपैथी, डेंटल केयर, आयुर्वेद, फिजियोथेरेपी जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ स्वास्थ्य और वेलनेस के अलग-अलग पहलुओं पर जानकारी प्रदान कर रहे हैं। फेस्टिवल के इस संस्करण को ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल (जीएचडब्ल्यूएफ) का नाम दिया गया है, जो पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के जेएचडब्ल्यू के विजन को दर्शाता है।”

जेएचडब्ल्यू के सह-संस्थापक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 5 पैनल चर्चा आयोजित की गईं, जिसमें पहला द जे.सी. शो: “स्वस्थ क्रांति: आधुनिकरण की चुनौतियाँ और समाधान” था, जिसमें डॉ. जगदीश चंद्र (सीईओ और एडिटर इन चीफ, भारत 24) और एंकर प्रीति सक्सेना ने भाग लिया। जगदीश चंद्र ने स्वस्थ जीवनशैली पर जोर देते हुए अपने दैनिक जीवन की आदतों का साझा किया। अन्य सत्रों में कैंसर केयर टुडे: आशा, उपचार और रोकथाम, फिट टू द बोन: ऑर्थोपेडिक केयर और स्पोर्ट्स साइंस, एम्पावर हर: महिलाओं का स्वास्थ्य, अधिकार और दृढ़ता, और ब्रिजिंग द गैप: बीमा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों का संयोजन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
