राज्य स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता 15 व 16 नवंबर को जयपुर में होगी
जयपुर। जिला जु जित्सु संघ के सचिव व जु जित्सु एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी व भारतीय जु जित्सु टीम कोच छोटूराम दहिया ने बताया कि 15 व 16 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में तीसरी राज्य स्तरीय जु -जित्सु प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जु जित्सु एसोसिएशन राजस्थान के सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य भर से सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स तथा पैरा खिलाड़ी (बालक, बालिका) भाग लेंगे, प्रतियोगिता में एशियन प्रतियोगिता के विजेता, विश्व प्रतियोगिता में खेले हुए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय जु -जित्सु प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी राज्य स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता
