जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा 18 नवंबर 2024 से प्रारंभ हुये जयपुर समारोह-2024 के अन्तर्गत प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को Collection ड्राइव के माध्यम से RRR Centre पर आये हुये सामान को कच्ची बस्तियों एवं आंगनबाडी केन्द्रों पर वितरित किया गया। इन सामानों के अन्तर्गत स्टेशनरी, खिलौने, पुराने कपड़े आदि सामान दिये गये जिसे पाकर जरूरमंदों एवं बच्चों ने खुशी जाहिर की।
मुरलीपुरा जोन में हुये कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्र एवं वार्ड नं. 8 में कच्ची बस्तियों में कपड़े, जूते, खिलौने, स्टेशनी इत्यादि सामान वितरित किये गये। इसी प्रकार अन्य जोनों में भी स्थापित RRR सेंटर पर आये हुये सामान को निकटतम आंगनाबाड़ी केन्द्रों एवं कच्ची बस्तियों में पहुंचाया गया। आयोजनों की श्रृखंला के अन्तर्गत बुधवार को मालवीय नगर जोन में श्रमदान कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा। जिसमें एनएसएस, स्काउड गाइड के बच्चे भी सम्मिलित होकर श्रमदान में भाग लेगे।
RRR Centre के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचा आवश्यक सामान: खिलौने, कपड़े, स्टेशनरी पाकर चेहरों पर खिली मुस्कान
