जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा आयोजित की गई स्वच्छता जिंगल प्रतियोगिता एवं स्वच्छता टैगलाईन सिटीजन प्रतियोगिता का समिति द्वारा परिणाम घोषित किया गया। यह प्रतियोगिता 26 मार्च 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई।
जिसके तहत स्वच्छता जिंगल प्रतियोगिता में 656 आवेदनों में प्रथम स्थान पर अंशिका माहेश्वरी, द्वितीय स्थान पर ईशान झा, तृतीय स्थान पर प्रवीण एवं कंसोलेशन प्राईज हेतु भव्या गौर का चयन किया गया एवं स्वच्छता टैगलाईन सिटीजन प्रतियोगिता में 4764 आवेदनों में प्रथम स्थान अमेया अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर पार्थ मीना, तृतीय स्थान पर राघवेन्द्र सिंह राठौड़ एवं कंसोलेशन प्राईज हेतु रश्मि कांकरिया, रिषित जैन, अभिषेक धानका, जोया अंजुम, त्रिवेणी सांघी, ईशिता जैन, साची सक्सेना, भावेश कुमार, धुव्र असेरी का चयन किया।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 स्वच्छता जिंगल प्रतियोगिता एवं स्वच्छता टैगलाईन सिटीजन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
