जयपुर, 22 मई: भयंकर गर्मी को देखते हुए, प्रकृति फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों को चप्पल और ठंडाई का वितरण किया गया। फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रियंका पंकज गोयल ने बताया कि नौतपा शुरू हो चुका है और स्वेज फॉर्म स्थित कच्ची बस्ती में कई लोग नंगे पैर घूमते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हमने चप्पल और ठंडाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम सुल्तान नगर कच्ची बस्ती, बाबा रामदेव नगर सुलभ के सामने, शौर्य सेवा संस्थान घायल पशु पक्षी केंद्र और सावित्रीबाई फुले पाठशाला में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में संतोष मैम का सानिध्य रहा। पंकज कुमार गोयल और प्रियंका गोयल ने कार्यक्रम की शुरुआत पाठशाला के बच्चों का जन्मदिन केक काटकर की। समारोह के मुख्य अतिथि नवल किशोर शर्मा थे। अतिथियों में शौर्य सेवा संस्थान से संतोष मैम, संरक्षक भवानी शंकर सैनी, प्रकृति फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सतीश कुमार, उर्मिला नयाती, नेहा जैन, प्रियांशी डोगरा, कविता शर्मा, शालू मेहरा, नीलम त्यागी, सुरभि, हिमान्या अग्रवाल ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस पहल का उद्देश्य गर्मी से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाना था जिसे स्थानीय समुदाय ने बहुत सराहा। फाउंडेशन के सदस्यों ने भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया। बच्चों ने शानदार डांस किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया और प्रियंका पंकज गोयल की ओर से पक्षियों के पानी के लिए परिंडा दिया गया।
