जयपुर। फिजियो आइकॉन अवॉर्ड 2024 पावर्ड बाय शाल्बी हॉस्पिटल का आयोजन होटल हिल्टन में 7 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। इवेंट के आयोजक डॉ अविनाश सैनी ने बताया कि अवॉर्ड शो सेहत साथी फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। इस अवॉर्ड शो में देश के करीब 100 फिजियोथैरेपिस्ट हिस्सा ले रहे है, जिसमे 25 प्लस राजस्थान के विभिन्न शहरों से है।
सेहत साथी संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अविनाश सैनी ने बताया की यह अवॉर्ड शो सिर्फ फिजियोथेपिस्टो के लिए होता है। यह चौथा सीजन है जो जयपुर में हो रहा है। इवेंट में करीब 50 फिजियोज को अतिथियों द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इवेंट का मीडिया पार्टनर राज मीडिया टाइम्स समाचार पत्र और राज मीडिया टीवी है।
7 सितंबर को जयपुर में होगा फिजियो आइकॉन अवॉर्ड समारोह
