नई दिल्ली। Panchayat 3 Actress Sanvikaa: ओटीटी पर इन दिनों ‘पंचायत 3’ वेब सीरीज का जलवा देखने को मिल रहा है। जब से ये शो शुरू हुआ है, तब से हर ओर इसी के चर्चे हैं। TVF की इस सीरीज में कैरेक्टर ‘रिंकी’ भी पॉपुलर है। ‘सचिव जी’ यानी जितेंद्र कुमार के साथ रिंकी की बॉन्डिंग ‘पंचायत 3’ में बहुत पसंद की जा रही है।
एक्ट्रेस सांविका ‘पंचायत’ सीरीज के बाद जबरदस्त लाइमलाइट में हैं। पहले दो सीजन के बाद तीसरे सीजन के लिए उन्हें पहले से भी ज्यादा प्यार मिल रहा है। लोग उनके बारे में और जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
सांविका ने बताया कि उनका असली नाम पूजा सिंह है। लेकिन उन्होंने अपना नाम बदला क्योंकि ये कॉमन नेम्स हैं। उन्होंने अपने दोस्तों से पोलिंग के जरिये पूछा था कि आराध्या या सांविका में से कौन सा नाम रखना चाहिए। ज्यादातर वोट्स सांविका के लिए गए। इसलिए उन्होंने अपना नाम फाइनली यही रख दिया। हालांकि, ये उनका स्क्रीन नेम है।
सांविका ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने करण जौहर और दीपिका पादुकोण के एक ऐड में बैकग्राउंड रोल किया था। यह जियो सिनेमा का ऐड था, जिसमें उन्होंने पासिंग शॉट दिया था। सांविका ने बताया कि इस ऐड के शूट पर जब लाइटिंग सेट करनी थी, तब उन्हें थोड़ी देर के लिए दीपिका पादुकोण की जगह खड़े रहने के लिए कहा गया था।
सांविका ने कहा, ”मैं इतनी खुश हो गई थी कि मुझे दीपिका पादुकोण की जगह खड़े होने के लिए कहा है। मेरे लिए इन छोटी-छोटी चीजों के मायने थे, जिससे मेरी मदद हो सकी। इन छोटे-छोटे कामों से एक्सप्लोर कर रही थी कि इस फील्ड में आगे जाना है या नहीं।” सांविका ने खुलासा किया कि ‘पंचायत 3’ के बाद उनका शो ‘हजामत’ रिलीज होगा। यह किस प्लेटफॉर्म पर शुरू होगा, इसकी अनाउंसमेंट होना बाकी है।
Panchayat 3 के बाद शो ‘हजामत’ में जलवा दिखाएंगी एक्ट्रेस सांविका
