मिस एंड मिसेज इटरनल इंडिया के ऑडिशन में मॉडल्स ने दिखाया टैलेंट
जयपुर (राज मीडिया टाइम्स नेटवर्क)। 27 जुलाई को अजमेर रोड स्थित टीएमसी क्लब में नेशनल ब्यूटी पेजेन्ट मिस एंड मिसेज इटरनल इंडिया के ऑडिशन हुए। ऑडिशन में मॉडल्स ने जजेज के सामने रैंप वॉक पर अपना टैलेंट दिखाया। इवेंट की आयोजक दीपिका नरुका ने बताया कि ऑडिशन में अलग-अलग शहरों से लड़कियां आई हैं।

उन्होंने अपना हुनर जजेजे के सामने दिखाया। ऑडिशन के अतिथि के रूप में शिव ज्वैलर्स के हुकुम सिंह, जगदीश चंद्र, सम्पादक नवल किशोर शर्मा, मिसेज ग्लोबल इंडिया 2024 रितु शर्मा। नीलघर डिज़ाइनर राहिल। बॉलीवुड अभिनेता जस्सी कपूर, मॉडल शिल्पी सैनी। राज सोगरा एंटरप्रिनियर ने शिरकत की। शो के संस्थापक नवीन कुमावत ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म उन सभी लड़कियों के लिए है जिन्हें कभी अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिला। शो की डायरेक्टर दीपिका नरूका ने कहा कि यहां सभी लड़कियों के हुनर को देखते हैं उन्हें आगे मौका दिया जाएगा। शो का फिनाले सितंबर में होगा जहां 50 प्रतिभागियों को फाइनल किया जाएगा। ऑडिशन में मॉडल्स को संबोधित करते हुए सम्पादक नवल किशोर शर्मा ने कहा कि आपके टैलेंट को मंच देने का काम दीपिका और उनकी टीम कर रही है। आप अपने टैलेंट के माध्यम से अपनी अलग पहचान बना पाएंगी।

